Fujifilm Instax Mini 11 Review: Fujifilm का ये Instax Mini सीरीज भी खास तौर पर उन युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है जो फोटो क्लिक करने के बाद तुरंत उसका प्रिंट चाहते हैं। Instax Mini सीरीज के सभी कैमरे में आपको ये फीचर मिलता है। हाल ही में लॉन्च हुए लेटेस्ट Instax Mini 11 में आपको इस सीरीज के पिछले सभी कैमरे के मुकाबले काफी अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। आज हम इस कैमरे का रिव्यू आपके लिए लेकर आए हैं।